(अयोध्या)उपनिबंधन कार्यालय के नये भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन

  • 23-Oct-24 12:00 AM

मिल्कीपुर-अयोध्या 23 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार को मिल्कीपुर उपनिबंधन कार्यालय के नये भवन निर्माण का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन हुआ,जो जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा।आपको बताते चलें की मिल्कीपुर तहसील के बगल स्थित नलकूप विभाग के भवन में सन् 1995 से उपनिबंधन कार्यालय चल रहा था,अभी तक इस विभाग के पास अपना स्वयं का भवन नहीं था। रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को कार्यालय पहुंचने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, रोड पर बज बजाती नालियों का गंदा पानी जमा रहता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी, वही नलकूप विभाग का भवन भी जर्जर हो चुका है। जिसको देखते हुए शासन के निर्देश पर छत्ता का पुरवा आस्था मैरिज लान के बगल चिन्हित भूमि पर मंत्रोच्चार के साथ निर्माणाधीन भवन का भूमि पूजन हुआ। उप महानिरीक्षक निबंधन निरंजन कुमार, सहायक महानिरीक्षक निबंधन योगेन्द्र प्रताप ने बताया की 2 करोड़ 28 लाख की लागत से भवन का निर्माण हो रहा है, जो मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस कार्यालय में सेड, शौचालय, कैंटीन, सहित अन्य सुविधाएं रहेगी। इस मौके पर संजय कुमार यादव उप निबंधन मिल्कीपुर,डा अमृता जायसवाल उपनिबंधन बीकापुर, सुनील कुमार मौर्य अवंर अभियंता निर्माण खण्ड चार आवास विकास अयोध्या मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment