(अयोध्या)एक दिन की जिलाधिकारी बनी कक्षा 12 की छात्रा दिव्यांशी मिश्रा
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस )। मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-5.0) का शुभारम्भ हो गया है। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कार्यक्रम किया जा रहा है ,जिसके क्रम में महिला कल्याण विभाग जनपद अयोध्या की ओर से बुधवार को निर्धारित थीम के अंतर्गत एक दिन की जिलाधिकारी राजकीय बालिका विद्यालय की 12 कक्षा की छात्रा दिव्यांशी मिश्रा को एक दिन की जिला अधिकारी बनाया गया। जिस दौरान उपस्थित छात्राओं के द्वारा कई प्रश्न पूछे गए एवं अधिकारी द्वारा उनका समाधान बताया गया । बालिका ने पद पर कार्यरत होकर कैसे दायित्वों का निर्वहन किया जाता है यह सीखा एवं प्रशासनिक पदों पर कार्य करने की प्रेरणा ली। बालिका को महिला कल्याण विभाग की तरफ से शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रभा मणिपाल चाइल्ड लाइन मिशन कॉर्डिनेटर पल्लवी दीक्षित परामर्शदाता प्रतिभा पांडे हब फॉर वूमेन एंपावरमेंट से जिला मिशन कॉर्डिनेटर वंदना तिवारी संध्या वर्मा 1098 से अमृता यादव एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...