(अयोध्या)एसएसपी ने कुमारगंज के व्यापारियों से किया संवाद

  • 16-Oct-24 12:00 AM

-कहा- व्यापारियों की सुरक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारीकुमारगंज-अयोध्या 16 अक्टूबर (आरएनएस) ।आगामी दीपावली त्योहार को लेकर एसएसपी राजकरन नैय्यर ने कुमारगंज थाने पर व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित किया । जहां थाना क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे । एसएसपी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है । धनतेरस व दीपावली के त्यौहार में लूट की घटना बढ जाती इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को यदि असुरक्षा का भाव लगता है तो पुलिस उसके लिए तत्काल मौके पर पहुंचेगी । प्रतिष्ठान से सामान बिक्री के बाद पैसा बैंक मे जमा करने के लिए कोई व्यापारी पुलिस की सहायता लेना चाहता है तो पुलिस दुकान से बैंक तक उसे सुरक्षा देगी। इस दौरान पुलिसकर्मी व्यापारी से कितना कैश जमा करना है इसकी जानकारी नहीं मांग सकता । यदि पुलिस कर्मी जानकारी लेता है इसकी सूचना देने की बात कही । इसके अलावा अग्निशमन बचाव व महिला सुरक्षा के बारे में भी बताया गया । इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या भी बताई जिसको निपटाने के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को कहा गया । इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेयाश त्रिपाठी ,थाना प्रभारी कुमारगंज अमरजीत सिंह, व्यापारी नेता बैजनाथ , दिनेश जायसवाल, विजय कुमार उपाध्याय ,शीतलाबाजपेई, दिनेश कौशल मौजूद रहे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment