(अयोध्या)कबीर सत्संग समारोह में जुटेंगे दिग्गज

  • 10-Oct-24 12:00 AM

अयोध्या 10 अक्टूबर (आरएनएस)। कबीर धर्म मंदिर जियनपुर के संस्थापक सद्गुरु रामसूरत साहेब की पुण्य स्मृति में 11 से 13 अक्टूबर तक सत्संग समारोह प्रस्तावित है। रामसूरत साहेब के उत्तराधिकारी एवं कबीर की परंपरा के प्रख्यात उपदेशक संत परीक्षा साहेब के संयोजन में होने वाले सत्संग समारोह में कबीर पंथ के दिग्गज संतों का जमावड़ा होगा। इस दौरान बड़हरा- गोंडा के निहाल साहेब, शिवपुर- वाराणसी के प्रेम साहेब, बाराबंकी के निष्ठा साहेब, कटिहार के सजीवन साहेब, इटावा के रतन साहेब, दिल्ली के टकसार साहेब, धमतरी के विचार साहेब, बड़ौदा के अचल साहेब, कोलियारी के मुक्तिशरण साहेब, मदरौद के घनश्याम साहेब, बूंदी के सत्यपाल साहेब, कोटा के रहस्य साहेब आदि प्रमुख होंगे। परीक्षा साहेब ने बताया कि सत्संग समारोह में गुरुवर कबीर के मध्यम मार्ग का विवेचन होगा। आज की दिग्भ्रमित और हिंसाग्रस्त दुनियां में कबीर के सम्यक चिंतन की कहीं अधिक आवश्यकता है और कबीर जैसे चिंतन से ही हम दुश्वारियों से ऊपर उठ कर सही दिशा में बढ़ सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment