(अयोध्या)करमडांडा गांव में एक सप्ताह से पानी की सप्लाई ठप
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
मिल्कीपुर(अयोध्या) 1 नवंबर (आरएनएस)। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत करमडांडा में सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना के अंतर्गत 800 परिवारों को दिया जाने वाला पानी बीते एक सप्ताह से बाधित है। उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अरविंद यादव ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष पहले ही पानी की टंकी की संचालन व्यवस्था को ग्राम पंचायत के हवाले कर दिया गया था यदि कहीं कोई समस्या है तो उसे ग्राम पंचायत को ठीक कराना चाहिए। साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही किसी विभागीय कर्मचारी को भेजकर गांव में पानी आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान मुकेश पंडित का आरोप है कि ढाई वर्ष पहले पानी की टंकी के हस्तांतरण के समय जल निगम के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक वर्ष के अंदर फटी पाइपों एवं लीकजों को दुरुस्त करा दिया जाएगा परंतु जल निगम द्वारा आज तक कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आया जिससे जगह-जगह लगभग 40 स्थानो पर पानी की पाइप फट गई है इसके अलावा पानी की टंकी की मुख्य मोटी पाइप भी लीक है जिससे काफी पानी टंकी के पास ही नीचे गिर जाता है और जल भराव का कारण बन रहा है एवं पानी की टंकी के विद्युत मोटर का स्टार्टर भी खराब हो गया है जिस कारण गांव में पानी की सप्लाई ठप है। हमने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 व अधिशासी अभियंता के यहां दर्ज कराई है।वहीं दूसरी ओर पानी का संकट झेल रहे ग्रामीण हीरालाल कनौजिया पूर्व बीसीसी,उमाशंकर,राम सजीवन पाल,रामनाथ,राम अवध,राजेश कुमार,गौतम शर्मा, अशोक कुमार आदि का आरोप है कि विगत एक सप्ताह से पानी की सप्लाई न मिलने से पूरे गांव को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...