(अयोध्या)कलश यात्रा वाहन राजधानी लखनऊ के लिए रवाना
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत एकत्रित की गयी है मिट्टीअयोध्या 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने नगर निगम सहित जनपद के समस्त नगर पंचायतों/नगर पालिकाओं एवं समस्त विकासखण्डों में समस्त ग्राम पंचायतों से मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत एकत्रित किये गये मिट्टी के कलश को जनपद मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर से कलश यात्रा के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के समस्त 11 विकासखण्डों, 07 नगर पंचायत/नगर पालिकाओं व नगर निगम से एकत्रित किये गये कुल 19 कलशों में एकत्रित किये गये मिट्टी के वाहन को लखनऊ के लिए आज रवाना किया गया, जिसे 30 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनाये जा रहे स्मारक पर भेजा जायेगा। कलश को नेहरू युवा मंगल दल के स्वयंसेवकों के साथ जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा लखनऊ के लिए ले जाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनुरूद्व प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री राजकुमार पांडेय, डी0सी0 मनरेगा सविता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...