(अयोध्या)किछौछा से बढऩी तक प्रस्तावित बस का महकमे ने समय सारणी किया जारी
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-किराया निर्धारण होते ही बस का संचालन होगा शुरूअयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस )गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद एवं जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती जयसवाल की मेहनत रंग लाई।क्षेत्रवासियों को जल्द ही परिवहन निगम के एक और बस की सौगात मिलने वाली है। प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की संस्तुति पर महकमे ने मुस्लिमों के प्रसिद्ध दरगाह किछौछा से देवी पाटन मंदिर होते हुए बढऩी(वाया-अकबर पुर,टांडा,महबूबगंज,गोसाईगंज,अयोध्या,गोंडा,बलरामपुर, तुलसीपुर)के बीच चलने वाली इस बस के ठहराव स्थल को चिन्हित कर समय सारणी जारी कर दी है।बस संचालन की निरंतरता बनी रहे इसके लिए अकबरपुर डिपो पर तैनात अधिकारियों ने एक बस को सुबह 06 बजे बढऩी से तथा दूसरी बस को साम सवा 06 बजे अकबरपुर से चलाने का निर्णय लिया है।दोनों बसों का रात्रि ठहराव किछौछा एवं बढऩी में सुनिश्चित किया गया है।डिपो के जिम्मेदारानो ने निर्धारित मार्ग की किराया सूची बनाने के लिए संबंधित संस्था ओरियन प्रो लखनऊ को पत्र भेज दिया है।माना जा रहा है कि जैसे ही संबंधित संस्था द्वारा किराया सूची निर्धारित की जाएगी वैसे ही विभाग बस का संचालन शुरू कर देगा।इस बस के संचालन से क्षेत्र वासियों को किछौछा एवं देवी पाटन मंदिर दर्शन के लिए अब प्राइवेट वाहनों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। अकबरपुर डिपो पर तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हरि ओम श्रीवास्तव द्वारा सभासद श्रीमती जायसवाल को भेजे गए पत्र के अनुसार बढऩी से सुबह 6 बजे छूटने वाली यह बस 07 बजे तुलसीपुर,08 बजे बलरामपुर, सवा 9 बजे गोंडा,साढ़े 11 बजे अयोध्या,01 बजे गोसाईगंज, दोपहर 2 बजे टांडा,पौने 3 बजे किछौछा पहुंच कर वापस पौने 4 अकबरपुर आयेगी तथा दूसरी बस साम सवा 6 बजे अकबरपुर से चलकर 7 बजे किछौछा,साढ़े 7 बजे टांडा,साढ़े 8 बजे गोसाईगंज,पौने 10 बजे अयोध्या,रात सवा 12 बजे गोंडा,डेढ़ बजे बलराम पुर,ढाई बजे तुलसीपुर एवं सुबह पौने 4 बजे बढऩी पहुंचेगी।मालूम हो कि सभासद श्रीमती जयसवाल के प्रयास पर क्षेत्र वासियों को इसके पहले प्रयागराज,वाराणसी (काशी) तथा गोरखपुर के लिए बस सुविधा मिल चुकी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...