(अयोध्या)किसानों में बांटे गए उन्नत प्रजाति के बीज

  • 01-Nov-23 12:00 AM

मिल्कीपुर-अयोध्या 1 नवंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित किसान कल्याण केंद्र पर जिला कृषि अधिकारी डॉ ओ.पी. मिश्रा की उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार मिश्रा के हाथों से क्षेत्र के प्रगतिशील एवं लघु सीमांत किसानों को निशुल्क सरसों, चना, मटर एवं मसूर के बीज किट वितरण किए गए। बीज वितरण के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को खेत में बीज की बुवाई करने से पहले जिप्सम का प्रयोग करने के बारे में बताया तथा उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व को भी विस्तार से गिनाया। प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार डॉ अवधेश कुमार ने कृषकों को किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि सरसों पीएम 32 उन्नत प्रजाति की एक हेक्टेयर में 5 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से बुवाई करके किसान 24 से 28 कुंतल पैदावार ले सकते हैं। इसी तरह चना आर वी जी 202 की 80 किलो प्रति हेक्टेयर बीज की बुवाई कर किसान 18 से 20 कुंतल आसानी से उत्पादन ले सकते हैं। किसान एक हेक्टेयर में 40 किलो प्रति ग्राम मसूर की बुवाई कर 18 से 20 कुंतल की दर से पैदावार ले सकते हैं। मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में लगभग 36 हजार पंजीकृत किसान है। जिनमें से 100 प्रगतिशील एवं लघु सीमांत किसानों को 8 किलो प्रति ग्राम चना व 8 किलो प्रति ग्राम मसूर तथा 2 किलो प्रति ग्राम सरसों के उन्नत प्रजाति के बीज निशुल्क उपलब्ध कराए गए। जो किसान वित्तीय वर्ष 2022-23 में निशुल्क बीज किट ले चुके हैं, उनको इस वर्ष निशुल्क बीज किट नहीं दिया जा रहा है। किसानों के पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाए जाएंगे जो किसान नि:शुल्क बीज ले लिए हैं उनको दो से तीन वर्ष तक नि:शुल्क बीज किट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इस मौके पर कृषि विभाग के कर्मचारी अखिलेश्वर त्रिपाठी, अर्जुन कुमार यादव, आशीष पाण्डेय, रक्षा राम यादव, श्रीमती सुशीला श्री राम मौर्य, प्रभाकर सिंह एवं आभास श्रीवास्तव उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment