(अयोध्या)किसान की समस्या का समाधान ना हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन : फरीद अहमद
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 9 अक्टूबर (आरएनएस ) भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत सोहावल ब्लाक मुख्यालय पर हुई। जिसमें सात बिंदुओं का ज्ञापन एडीओ पंचायत अनुरूद्र कुमार वर्मा एडीओ समाज कल्याण सोनम गुप्ता को पंचायत में बैठा कर विन्दुवार समस्याओं पर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा। एडीओ पंचायत ने 2 सप्ताह के अंदर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। पंचायत की अध्यक्षता प्रेम शंकर वर्मा ने किया। पंचायत का संचालन प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया। किसानों की समस्याओं को देखते हुए बताया कि सोहावल ब्लाक अंतर्गत आवारा पशु हिंसक सांड़ों द्वारा आए दिन लोग चोटहिल हो रहे हैं। कई लोगों की जान भी चली गई है। किसान की फसल को चौपट कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सरकार फेल नजर आ रही है। इन्हे तत्काल पकड़वाकर गौशाला भेजवाया जाय। हर ग्राम सभा में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का जांच कराकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास दिलाया जाय, पात्र व्यक्तियों को शौचालय की सुविधा दिलाई जाय, पिलखावां (अरकुना) ग्राम सभा में जल भराव से निजात दिलाया जाय, रुकी हुई वृद्ध विधवा विकलांग पेंशन शीघ्र चालू कराया जाय, सोहावल ब्लाक के सामने आवासीय परिसर खंडहर में तब्दील हो गया है। जिसे बनवाया जाय, सोहावल ब्लाक परिसर के बगल पक्की सड़क जर्जर और गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिसे बनवाया जाय, बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।यदि जल्द समस्या का समाधान ना हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा। पंचायत में प्रमुख रूप से राकेश वर्मा, जवाहर लाल तिवारी,जगदम्बा वर्मा, राजू निषाद, राम नेवल, लल्लू शर्मा, आसमा निशा, लाजवती, लालमति, श्रीमती आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...