(अयोध्या)कुएं में गिरा सांड, फायर बिग्रेड व ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-ग्रामीणों की सूझबूझ और प्रयास के से बच गई मवेशी की जानमिल्कीपुर-अयोध्या 20 अक्टूबर (आरएनएस)। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पारा धमथुवा पूरे झाऊ पाण्डेय गांव में बीती रात करीब 2:00 बजे दो सांड प्रभाकर पांडे के घर के पास लड़ रहे थे। तभी ओम प्रकाश के दरवाजे पर स्थित कुएं के जाल को तोड़ते हुए अंदर जा गिरा। तेज आवाज होने के बदआसपास के लोग अपने घरों से निकलकर बाहर देखा तो कुए के पास कई सांड खड़े थे। लोगों ने कुएं में टॉर्च जला कर देखा तो एक सांड गिरा हुआ था। ग्रामीण पहले सांड को निकालने का प्रयास किया। लेकिन जब सांड नहीं निकला सके। तो देव प्रभाकर पाण्डेय ने इसकी सूचना पीआरबी पुलिस 0943 और फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे पीआरबी पुलिस के हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार चालक दीनानाथ पाठक और फायर ब्रिगेड के जवान विकास, अखिलेश सिंह, संदीप भट्ट, जय प्रताप ने ग्रामीणों के साथ घंटों रेस्क्यू चलाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी। सुबह करीब 5:00 बजे ग्रामीणों को ट्रैक्टर मंगाना पड़ा। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम ने काफी प्रयास के बाद रास्से में सांड को फसाया जिसके बाद ट्रैक्टर ने रस्से से खींचना शुरू किया कुछ ही देर में कुएं से बाहर सांड को निकल जा सका।
Related Articles
Comments
- No Comments...