(अयोध्या)कृषि विश्वविद्यालय में वन हेल्थ पीयर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मिल्कीपुर-अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस )। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज के वेटनरी ऑडिटोरियम में मंगलवार, को पशु चिकित्सा विज्ञान, पशुजन स्वास्थ्य एवं महामारी विज्ञान विभाग द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, गांधीनगर, गुजरात के सहयोग से एक दिवसीय वन हेल्थ पीयर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य मनुष्यों, जानवरों और पर्यावरण के स्वास्थ्य को संरक्षित करने के लिए जागरूकता और प्रशिक्षण प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुलपति ने अपने संबोधन में वन हेल्थ की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा कि मनुष्य, पशु और पर्यावरण का स्वास्थ्य एक-दूसरे पर निर्भर है। किसी एक के स्वास्थ्य में कमी का असर अन्य पर भी पड़ता है।कार्यक्रम की आयोजक सचिव डॉ. नमिता जोशी ने अपने संबोधन में बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को वन हेल्थ की अवधारणा से अवगत कराना और उनके अंदर इस विषय के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के ज्ञानवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उन्हें भविष्य में इस क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।मुख्य वक्ता के रूप में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, गांधीनगर, गुजरात की डॉ. यामिनी सैनी ने वन हेल्थ की अवधारणा पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वन हेल्थ के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है। इसके लिए पशु स्वास्थ्य, मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण स्वास्थ्य क्षेत्रों को एकजुट होकर सहयोग करना होगा। डॉ. सैनी ने जोर देकर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के बीच समन्वय और सहयोग से ही वन हेल्थ के उद्देश्यों को साकार किया जा सकता है। डॉ. चंद्रशेखर, जो पशुजन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं, ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वन हेल्थ की अवधारणा न केवल मनुष्यों और जानवरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में अनुसंधान और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कियज्ञं कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. नियोगी, सह-आयोजक सचिव डॉ. सत्यव्रत सिंह, डॉ. आशा शर्मा सहित विश्वविद्यालय के कई अन्य शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...