(अयोध्या)कॉमर्स एंड बिजनेस स्टेडीज के 34वे अंक का हुआ विमोचन

  • 10-Oct-24 12:00 AM

अयोध्या 10 अक्टूबर (आरएनएस)। अवध कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित द्विवार्षिक जर्नल, कॉमर्स एंड बिजनेस स्टेडीज के 34वे अंक का विमोचन साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नर्वदेश्वर पांडे द्वारा किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इस जर्नल में प्रकाशित लेख प्राध्यापको,शोध छात्रों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी हैं। विमोचन कार्यक्रम में डॉ बी के सिंह डिप्टी चीफ प्रॉक्टर, डा संतोष कुमार -डिप्टी छात्र कल्याण अधिकारी, प्रो अशोक कुमार मिश्र अध्यक्ष-वाणिज्य संकाय,प्रो अनुराग मिश्रा, प्रो अंजनी कुमार सिंह अध्यक्ष-भूगोल विभाग, प्रो दीनानाथ सिंह अध्यक्ष-रसायन विभाग, डॉ रीमा सोनकर, डॉ संदीप वर्मा, डॉ कनक बिहारी पाठक प्राध्यापक गण एव डॉ सद्दाम खान, सहायक शोध अधिकारी- अयोध्या आदि उपस्थित रहे। जर्नल के प्रबंध संपादक एवं वाणिज्य संकाय के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. मिर्जा शहाब शाह ने बताया कि यह जर्नल विगत 17 वर्षों से प्रकाशित हो रहा है। इसके मुख्य संपादक प्रो.बी.के. झा पूर्व अध्यक्ष वाणिज्य संकाय-के एनआई, सुल्तानपुर हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment