(अयोध्या)कोर्ट के निर्देश के बाद दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज

  • 07-Oct-25 12:00 AM

सोहावल-अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस )। एक प्रतिष्ठित अखबार से जुड़े पत्रकार एवं बड़ागांव निवासी लालजी तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला रौनाही थाना क्षेत्र का है। जहां अल्पसंख्यक समुदाय की तलाकशुदा महिला ने अदालत के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है। पीडि़ता का आरोप है कि घटना के दिन लालजी तिवारी ने मदद के बहाने देर शाम बड़ागांव स्थित केदार होटल में बुलाया और वहां दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर पत्रकार ने महिला के साथ मारपीट की और उसका घर गिरवाने की धमकी दी। महिला का कहना है कि प्रयास के दौरान उसे प्राइवेट अंगों पर गंभीर चोटें आईं। कोर्ट के निर्देश के बाद रौनाही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल रौनाही पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment