(अयोध्या)खंडासा पुलिस पर लगा तहरीर बदलवाने का आरोप
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 3 अक्टूबर (आरएनएस)। खंडासा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होने से कंदई कला निवासी एक फरियादी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या को पत्र लिखकर पुलिस अभिरक्षा में दुबारा डॉक्टरी करवाए जाने व विपक्षी पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। थाना खंडासा क्षेत्र स्थित कंदई कला निवासी राम जी गुप्ता ने पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि विगत 18 सितंबर को गांव के ही मुकेश मिश्रा व आशीष रात्रि 8:30 बजे घर से बाहर बुलाया। जैसे ही घर से बाहर निकला दोनो मिलकर अचानक लात घूसों से जमकर मारने लगे और जब पिता जग प्रसाद गुप्ता बीच बचाव के लिए आए तब उनके सिर पर सरिया व राड से हमला कर दिया। मां गुहार लगाते हुए बीच बचाव में आई तब उनके कान से सोने की बाली नोच कर उनको भी भद्दी भद्दी गालियां दी। पीडि़त अपने घायल पिता को लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया और 20 सितंबर को विपक्षियों पर विधिक कार्रवाई के लिए जब प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचा तो मौके पर मौजूद खंडासा थाने के एक पुलिसकर्मी ने कहा की जैसा मैं कहूं वैसा लिखो तभी प्राथमिकी दर्ज होगी। पुलिस की धमकी से डर कर उस समय मैने वैसा ही लिख दिया जैसा उन्होंने लिखवाया, जिससे मेरी एनसीआर कमजोर हो गई है। इस मामले मे जब थानाध्यक्ष खंडासा विवेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसी तहरीर मिली थी उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है,कोई तहरीर नहीं बदली गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...