(अयोध्या)खेलों से होता है बच्चों का शारीरिक, सांस्कृतिक व सामाजिक विकास : अवधेश
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजनअयोध्या 13 अक्टूबर (आरएनएस ) ब्लॉक सोहावल में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन न्याय पंचायत मुस्तफाबाद के प्राथमिक विद्यालय बदन का पुरवा में हुआ, प्रतियोगिता में शामिल मुख्य अतिथि राम प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि जनक लाल वर्मा ने बच्चों के खेल कौशल को परखा तथा उनका उत्साह वर्धन करते हुए ऐसे स्वास्थ एवं सौहार्द बढ़ाने वाले आयोजनों की प्रशंसा की, कार्यक्रम को ग्राम प्रधान ने भी सराहा। पुरस्कार वितरण करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने बताया कि गांव , गरीब , किसान मजदूर के बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद आदि की भी प्रतिभा भरी पड़ी है जिसे परखने, और निखारने की जरूरत है, कबड्डी बालक वर्ग जुनियर विजेता टीम को बधाई देते हुए बताया कि न्यायपंचायत के विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर खेलेगी और ब्लॉक स्तर विजेता टीम जिले पर खेलेगी, जिले की विजेता टीमों को मंडल स्तर पर खेलेगी, कबड्डी, दौड़, सुलेख में सभी विजेता टीमों को बधाई देते हुए उप विजेता टीमों का भी उत्साह वर्धन किया। न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल शिक्षकों में समीर सिंह जमाल अहमद, प्रदीप सिंह, श्री कांत तिवारी विनय प्रकाश रॉनित मिश्रा, अर्चना सक्सेना , विद्यावती, शालिनी शर्मा, अनीता सिंह, मो शाहिद, मो आरिफ, सूर्यकांत तिवारी प्रसिद्ध कुमार, ग्राम प्रधान रामचंद्र रावत, सहित तमाम शिक्षक और न्याय पंचायत के समस्त बच्चे, प्रतियोगिता में शामिल हुए, खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक सोहावल की मुखिया, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रविता राव जी के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ, खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य न्याय पंचायतों में भी जल्द ही ऐसी क्रीड़ा प्रतियोगिता शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...