(अयोध्या)गन्ना समिति के डायरेक्टर चुनाव में भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

  • 10-Oct-24 12:00 AM

-सपा नेताओं ने भाजपा नेताओं पर लगाया मारपीट का आरोप-सपा प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडेय से भी की गयी हाथापाई, एसएसपी से की शिकायतअयोध्या 10 अक्टूबर (आरएनएस)। साधन सहकारी समिति मया बाजार में डायरेक्टर पद के लिए नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी व नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थक व नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। सपा के पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडेय से भी हाथापाई की गयी। मारपीट में तीन लोगों को चोटें आई है। पुलिस लाइन में सपा के नेता पीडि़तों के साथ पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड फैजाबाद में नामांकन करने के लिए बृहस्पतिवार को सपा प्रत्याशी रविंद्र पाल, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय व अन्य के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि इस बीच भाजपा नेताओं ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सपा प्रत्याशी रविंद्र पाल, शनि यादव व एक अन्य को भी चोटें आई हैं। घटना के सम्बन्ध में पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment