(अयोध्या)गया में पिंडदान कर वापस लौटे श्रद्धालुओं को किया सम्मानित
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
गया से वापस लौटे ड्योढ़ी बाजार के श्रद्धालुओं को जिप सदस्य विनीता रावत ने किया सम्मानितसोहावल-अयोध्या 1 अक्टूबर (आरएनएस )।सोहावल क्षेत्र अंतर्गत ड्योढ़ी बाजार में गत दिनों पितरों को पिंडदान करने गए गया से वापस लौटे दर्शनार्थियों को सोहावल प्रथम की जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत व उनके पति अजय रावत ने ड्योढ़ी बाजार निवासी समाज सेवी बबलू सिंह के मौजूदगी में माला पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान जिला पंचायत सोहावल द्वितीय से बतौर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी विनीता रावत ने 70 वर्षीय शिव कुमारी,मंतोष जायसवाल,व्यापारी नेता शैलेन्द्र जायसवाल की मां 60 वर्षीय बिंदू जायसवाल आदि गया में पितरों को पिंडदान कर वापस आने के बाद माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले कपासी निवासी मुकेश सिंह की माता के वापसी पर उनके आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश जायसवाल, सूरज जायसवाल, शिवम जायसवाल,सत्यम जयसवाल,सतीश यादव आदि सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...