(अयोध्या)गरीबों के जनकल्याण के लिए योगी सरकार की योजनाए : रामचन्द्र यादव

  • 12-Oct-23 12:00 AM

रुदौली-अयोध्या 12 अक्टूबर (आरएनएस)। योगी सरकार नें गरीबों के कल्याण और उनकी बेहतरी के लिए पी.एम. किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबों के लिए नि:शुल्क बोरिंग योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड योजना सहित सैकड़ो योजनाओं की शुरुआत की है यह बातें रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव नें आज अनुसूचित जाति बस्ती डिगम्बरपुर मजरे मवई में आयोजित रात्रि चौपाल में कही, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव नें बताया कि जानकारी के अभाव में सरकार की जो योजनाओं गरीबों तक नही पहुंच पाती हैं उनको घर घर पहुंचाने के लिए रात्रि कालीन चौपाल का कार्यक्रम रुदौली बिधानसभा के सम्पूर्ण पंचायतों में क्रमवार चलाया जा रहा है, जो पात्रों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने तक चलता रहेगा इस अवसर पर दिनेश कुमार रावत, राम नरेश यादव, रघुराज रावत, राम केवल यादव, प्रदीप कुमार धीमान, अनूप कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment