(अयोध्या)गांधी जयंती पर विकास प्रदर्शनी का होगा आयोजन

  • 30-Sep-25 12:00 AM

अयोध्या 30 सितंबर (आरएनएस )। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह के पावन अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, सौहार्द, सौमनस्य व सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ मनाने की अपील की है। जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि प्रात: सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय परिसर की साफ सफाई/श्रमदान करेंगे। उसके उपरांत नगर/विभिन्न कार्यालय परिसर में स्थापित महापुरूषों व देश के स्वतंत्रता के लिए शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जायेगा व रेस/दौड़ प्रतियोगिता डाभासेमर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। प्रात: 09 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। उसके उपरांत समस्त कार्यालयों/विद्यालयों/संस्थाओं से सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष/ संस्थाध्यक्ष द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा तथा अनुसूचित जाति की सभी मलिन बस्तियों एवं कुष्ठ आश्रम अयोध्या में सफाई कार्यक्रम आयोजित होगा। सफाई का निरीक्षण नामित अधिकारीगण करेंगे तथा डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु सायं मलिन बस्तियों में फागिंग/चूना छिड़काव कराया जायेगा। नया घाट व फटिक शिला व कुष्ठ आश्रम मोदहा खोजनपुर में स्थित कुष्ठ आश्रम के रोगियों को फल/वस्त्र वितरण का कार्यक्रम है। प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक विकास प्रदर्शनी गांधी पार्क (पुराने एसएसपी ऑफिस के सामने) में लगायी जायेगी। इसके बाद सायं को जिला कारागार में बंदियों को मिष्ठान वितरण तथा जनपद के प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जाएगा और स्कूलों व विद्यालयों में संचार युग में गांधीवाद की प्रासंगिकता पर निबंध लेखन/ भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता व स्वच्छता पर गांधी जी के विचार/ चित्रकला/ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment