क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
सोहावल-अयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस ) मंगलवार को गोस्वामी कल्याण परिषद के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गोस्वामी का उनके गृह गांव बिसौली में जोरदार स्वागत किया गया। गांव स्थित एक स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इक_ा हुए और चंदन लगाने के साथ साथ माला पहनाकर सम्मानित किया है। राम सजीवन गोस्वामी, और नंद किशोर गोस्वामी कार्यक्रम के संयोजक रहे। दशरथ लाल गोस्वामी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की है। तो वहीं कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अवधेश कुमार गोस्वामी किया है। स्वागत समारोह में वाराणसी से पहुंचे विश्व दशनाम गोस्वामी शंकराचार्य समाज के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि एकता के लिए जरूरी है कि समाज के लोग हर प्रकार के नशा से दूरी बनाए। और घर से निकले तो मस्तक पर तिलक जरूर लगाएं। कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार गोस्वामी, राम तीरथ गोस्वामी, केशव राम गोस्वामी, राम नायक गोस्वामी, साहब बक्स गोस्वामी, सूबेदार गोस्वामी, सुरेश कुमार गोस्वामी, बजरंग गोस्वामी, अशोक कुमार गोस्वामी, देवराज गोस्वामी, बच्चाराम गोस्वामी, रघुनाथ गोस्वामी, महेश कुमार गोस्वामी, शिव कैलाश गोस्वामी, नरेन्द्र कुमार गोस्वामी, रमेश कुमार गोस्वामी, दीन दयाल गोस्वामी, राम चरन गोस्वामी, प्रदीप कुमार गोस्वामी, सरदार गोस्वामी, राम तीरथ फौजी व राम जनम गोस्वामी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies