(अयोध्या)चिंटू सागर ने रहीमपुर बदौली गांव में किया भगवती जागरण

  • 28-Sep-25 12:00 AM

-मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप व सांसद पुत्र अजीत प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ आयोजनसोहावल-अयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस ) तहसील क्षेत्र के रहीमपुर बदौली गांव में शनिवार की देर शाम नवरात्र पर्व पर भगवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप और सांसद पुत्र अजीत प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित भगवती जागरण कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक लेखपाल संघ सोहावल अध्यक्ष सुशील कुमार और जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत द्वारा और इन अतिथियों की मौजूदगी मेंमां शीतला माता दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों , पत्रकारों और भगवती जागरण गायक चिंटू सागर समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार लालजी तिवारी , अशोक मिश्रा , देवी प्रसाद वर्मा , राम कल्प पांडेय , मोहम्मद रफीक , अफरोज खान , फहीम अहमद , सोहराब खान , देवराज गोस्वामी , वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण पांडेय , धर्मेंद्र वर्मा , पी के पांडेय , राज करन वर्मा, सालिक राम प्रजापति , वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह , संपादक अमित यादव समेत मां शीतला माता दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष हरिहर सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह पिंटू , भानु प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ दया नन्द गुप्ता , रवि सिंह , रोहित सिंह , विपिन यादव , संतोष कुमार उर्फ भोला , अनिल कुमार , बंटी, मनोज , कृष्ण कुमार समेततहसील सोहावल के नवनियुक्त प्रशिक्षण उपरांत लेखपाल रजनीश सिंह, सूरज कुमार, सुभाष चंद्र, उत्कर्ष दीप को तथा तहसील सोहावल के उ0प्र0 लेखपाल संघ के पदाधिकारियों विशाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेश सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तरुण मिश्र उपमंत्री, अमित यादव पेशकार उप-जिलाधिकारी सोहावल, राकेश यादव, गौरव पाठक, हजारी, पवनदीप, शशांक आदि समेत अयोध्या सांसद पुत्र अजीत प्रसाद, वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, वरिष्ठ नेता बबलू यादव, सोनू वर्मा, विकास वर्मा, राकेश वर्मा, बाबा रामदीन यादव, श्यामलाल सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, राजू जे ई, मेवालाल, अमर बहादुर शिक्षक,डा0 विजेंद्र विश्वकर्मा आईसीयू इंचार्ज चिरंजीव हास्पिटल और प्रख्यात भगवती जागरण गायक चिंटू सागर और उनके साथ शामिल हुए सभी कलाकारों को माला पहना कर स्मृति चिन्ह देकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रहीमपुर बदौली गांव की सबसे बुजुर्ग महिला और वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह की माता जी श्रीमती रामलली देवी को जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत ने अंग वस्त्र देकर, माला पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और पैर छूकर नवरात्र पर्व पर माता जी का आशीर्वाद लिया । इस अवसर कार्यक्रम के आयोजक लेखपाल संघ सोहावल अध्यक्ष सुशील कुमार और जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया । इस अवसर पर प्रख्यात गायक चिंटू सागर ने सभी अतिथियों के सम्मान में नवरात्र पर्व पर माता दुर्गा जी की आरती , भजन और धार्मिक भजनों का बहुत ही अच्छी तरह से प्रस्तुति करके मौजूद सभी लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस अवसर पर प्रमुख लोगों में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर सिंह समाजसेवी राजेश यादव , राम प्रकाश यादव , शिक्षक सूरज कुमार प्रियदर्शी , शिक्षक मनीराम प्रियदर्शी , मयाराम , बाबू लाल, श्याम लाल गुप्ता , कपूरी गुप्ता , करिया, जगदीश यादव, कोटेदार रघुनाथ कोरी, अमर बहादुर सिंह ,डा0 दया नन्द गुप्ता , वरिष्ठ युवा सपा नेता नीरज यादव , बंश बहादुर प्रियदर्शी , माता दीन, माता प्रसाद , परशुराम , भोला, बिक्रम , राज करन प्रियदर्शी , बबलू प्रियदर्शी आदि समेत काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment