(अयोध्या)चुपके से आधार बना रहे युवकों को पुलिस ने दबोचा
- 06-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
गोसाईंगंज-अयोध्या 6 अप्रैल (आरएनएस ) गोसाईंगंज कस्बे के रामगंज मुहल्ले में चोरी छुपे आधार बनाकर लोगो से मनमाना वसूली कर रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस दोनो युवकों को थाने ले गयी जंहा उनसे पूंछताछ शुरू कर दिया। पुलिस ने जब दोनो से आधार बनाने का परमीशन लेटर मांगा तो वे कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे डॉयल- 112 पर कुछ लोगों ने सूचना दिया कि रामगंज स्थित नेशनल कंप्यूटर पर चुपके से आधार बनाया जा रहा है और लोगों से 5 सौ से एक हजार रूपये तक की वसूली भी की जा रही है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूंछताछ शुरू किया तो अवैध वसूली की पुष्टि हुई। मामला एसडीएम सदर विकासधर दूवे के संज्ञान में लाया गया। एसएचओ विजयंत मिश्रा के मुताबिक आरोपी दो युवक आधार आपरेटर और कंप्यूटर संचालक इंद्रभान वर्मा को थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...