(अयोध्या)चोरों ने दो मंजिला मकान को बनाया निशाना

  • 04-Apr-25 12:00 AM

-सोते परिवार के घर से एक लाख नकद समेत लाखों के जेवर ले उड़े, पुलिस जांच में जुटीमिल्कीपुर-अयोध्या 4 अप्रैल (आरएनएस )। कुमारगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक परिवार को निशाना बनाया। रायबरेली नेशनल हाईवे स्थित तेंधा बाजार में हरिराम अग्रहरि के घर में चोरी की वारदात हुई। मिली जानकारी के मुताबिक 3/4 अप्रैल की रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे। हरिराम के बेटे सुमित अग्रहरि दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। चोर पड़ोसी सतनारायन अग्रहरि के खाली मकान की छत से होते हुए घर में घुसे। चोरों ने कमरें में रखे बक्से का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया। चोर दो सोने की चैन, पांच जोड़ी पायल, तीन पुरुषों की अंगूठी, दो महिलाओं की अंगूठी, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी झाला, पांच सेट बिछिया और एक लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। सुबह करीब 5 बजे सुमित की नींद खुली तो उसने चोरी की जानकारी परिवार को दी।परिवार ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है। हरिराम बर्तन की दुकान चलाते हैं और उनके बेटे अवधेश फेरी लगाकर सामान बेचते हैं। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पड़ोसी के खाली मकान से चोरों ने बेंच लगाकर छत के रास्ते से वारदात को अंजाम दिया। हाईवे के किनारे होने के बावजूद चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वही खण्डासा थाना क्षेत्र के राम नगर टंडवा गांव में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। मुकेश कुमार और संतोष कुमार के घर से चोर लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए। चोरों ने हर्ष और राहुल के घर कोई निशाना बनाया। घटना के समय कुछ लोग अपने दरवाजे पर सो रहे थे। कुछ लोग दरवाजे के सामने कमरे में थे। सुबह घटना की जानकारी परिजनोंको हुई और सीखने चिल्लाने लगे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अयोध्या बलवंत चौधरी पहुंचे। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक खण्डासा संदीप कुमार सिंह ने पीडि़त परिवारों से घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़तों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment