(अयोध्या)जमिअत उलेमा की टीम ने बाढ़ी पीडि़तों में बांटा इमदाद

  • 30-Sep-25 12:00 AM

अयोध्या 30 सितंबर (आरएनएस ) जमिअत उलेमा-ए-हिन्द के सदर हजरत मौलाना सैय्यद अरशद मदनी की अपील पर एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमे शहर मुफ्ती जियाउद्दीन कासमी कारी इरफान अहमद हलीमी जनरल सेक्रेटरी जमिअत उलेमा अयोध्या, मोहम्मद सालिम स्टार बेकरी गुलाबवाड़ी शामिल थे एक बड़ी रकम जो जुमा के दिन विभिन्न मस्जिदों के इमामों ने अपनी अपनी मस्जिद में अपील करके इक_ा की उसके अलावा कुछ खास दूकान दारों से इमदाद लेकर सब रकम इक_ा करके पंजाब जाकर पंजाब के जमीअत उलमा के अध्यक्ष से मुलाकात की और वहाँ पर हालात का जायजा लेकर आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल ने अमीर शरीअत पंजाब और अध्यक्ष जमिअत उलेमा पंजाब व दारुल उलूम देवबन्द की कार्यकारिणी सदस्य मौलाना खलील अहमद और मुफ्ती मोहम्मद मुसुफ के बेटे ने कपूरथला जिले के गाँव व कस्बों में इमदाद तकसीम किया। इसके अलावा पंजाब के कस्बा सुल्तानपुर लोधी वगैरह मे रहने वाले उन किसान भाइयो से भी मुलाकात की जिनकी फसले मुकम्मल तौर से तबाह हो चुकी हैं और उनको बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ा है जमिअत के प्रतिनिधियों से आर्थिक सहायता पाकर सारे मुकामीं लोग बहुत खुश होकर अहले फैजाबाद का शुक्रिया अदा किया उन लोगों ने बहुत बहुत दुआएँ दीं यह शुभ कार्य मौलाना मोहम्मद अहमद अध्यक्ष जमिअत उलेमा अयोध्या व उपाध्यक्ष मौलाना जहीर अब्बास साहब नदवी जावेद अहमद बस्तवी, हाजी मो अनीस हाफिज सादिक. के ताऊन से ही यह कार्य हो सका जमियत उलमा जिला अयोध्या इकाई सभी का शुक्रिया अदा करती है। इस बात की जानकारी जमिअत उलमा अयोध्या के मीडिया इंचार्ज मास्टर इरशाद रब्बानी ने दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment