(अयोध्या)जश्ने गोसुलवरा का हुआ आयोजन
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 5 अक्टूबर (आरएनएस )। 11वीं शरीफ की मुबारक रात के मौके पर शेखपुर जाफर रौनाही में जश्ने गोसुलवरा का पुरनूर आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की और हजऱत शेख अब्दुल कादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह जिन्हें दुनिया ग़ौसे पाक के नाम से जानती है।उनकी याद में फ़ातिहा कुरआनख़्वानी और सलाम पेश किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई, उसके बाद नात-ए-पाक और मनक़बत-ए-ग़ौसे आज़म पेश की गईं। मौलाना मोहम्मद मुमशद कादरी ने अपने ख़तिबात में हजऱत ग़ौसे पाक रज़ीअल्लाहु अन्हु की जि़न्दगी, इल्मी और रूहानी सेवाओं पर रौशनी डाली और बताया कि आपने पूरी उम्मत को अल्लाह और उसके रसूल की मोहब्बत में जोडऩे का पैग़ाम दिया। महफि़ल-ए-जि़क्र, दरूद व सलाम और दुआओं का सिलसिला जारी रहा। आखिर में कोमो मिल्लत की सलामती, अमन-ओ-चैन और भाईचारे के लिए ख़ास दुआ की गई।कार्यक्रम में (अंजुमन रजा- ए- मुस्तफा) के अलावा आस-पास के इलाक़ों से भी बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।इस कार्यक्रम में इमरान अहमद ,अजीमुद्दीन, शहान अहमद, मोहम्मद सहीम, मोहम्मद हसीन,फजील अहमद,मेराज अहमद, उर्फी, मोहम्मद सलीम,अकलीम, अकदस, अफजल, अदनान, फरहान तौसीफ,अख्तर रफी ,मुहीब खान, फजील अहमद ,अब्दुल कादिर, मास्टर शकील ,जावेद , मेराज, सिराज, दिशान आदि बच्चों के साथ कमेटी के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...