(अयोध्या)जिला अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा दवा लिखने के मामले में जांच कमेटी गठित

  • 08-Oct-25 12:00 AM

-कमेटी को तीन दिनों के भीतर अपनी जांच पूरी कर आख्या सौंपने का निर्देशअयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस )। जिला अस्पताल के कमरा नंबर तीन में एक अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा बाहरी दवाएं लिखे जाने के गंभीर मामले ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी को तीन दिनों के भीतर अपनी जांच पूरी कर आख्या सौंपने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि अनाधिकृत व्यक्ति का नाम संदीप यादव बताया जा रहा है। इसकी दवा लिखते समय तस्वीर वायरल हुई थी। प्रभारी सीएमएस डॉ. राजेश सिंह के अनुसार कमेटी में सर्जन डॉ. एके सिन्हा, नेत्र सर्जन डॉ. विजय हरि आर्या और चीफ फार्मासिस्ट प्रभाशंकर द्विवेदी को शामिल किया गया है। यह जांच कमेटी मामले की गहराई से पड़ताल करेगी और यह पता लगाएगी कि आखिरकार कमरा नंबर तीन में अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा दवाएं लिखने की घटना कैसे और क्यों हुई। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि इस गतिविधि में अस्पताल के कर्मचारियों या अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता तो नहीं है।सूत्रों के मुताबिक, जिला अस्पताल में कमरा नंबर तीन में एक व्यक्ति द्वारा बिना किसी वैधानिक अनुमति के मरीजों को बाहरी दवाएं लिखने की शिकायत मिली थी। इस तरह की गतिविधियां न केवल अस्पताल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती हैं, बल्कि मरीजों की सेहत के लिए भी खतरा पैदा कर सकती हैं। जांच कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि वे इस मामले में सभी तथ्यों की गहन जांच करेंगे। इसमें यह भी देखा जाएगा कि क्या यह गतिविधि किसी बड़े रैकेट का हिस्सा तो नहीं है। साथ ही अस्पताल में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भविष्य में क्या उपाय किए जा सकते हैं, इस पर भी सुझाव दिए जाएंगे। प्रभारी सीएमएस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों का स्वास्थ्य और अस्पताल की गरिमा सर्वोपरि है। इस घटना ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, और जनता की नजर अब जांच कमेटी की रिपोर्ट पर टिकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment