(अयोध्या)जिला पुस्तकालय में हुई संवाद प्रतियोगिता
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या। राजकीय जिला पुस्तकालय में एक दिवसीय संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व पुस्तकालय अध्यक्ष प्रिया श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भाग लिया। पुस्तकालय अध्यक्षता प्रिया श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शीर्षक वर्तमान भारतीय परिदृश्य में आज के युवा रहा प्रतियोगिता में पुस्तकालय के पाठकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रभावशाली ढंग से अपने व्यक्तवयों को प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम को करने का हमारा मुख्य उपदेश यह है कि अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का एक निरीक्षण हुआ था हमारे पुस्तकालय में उनकी इच्छा थी कि वह छात्रों को अपनी तरफ से प्रोत्साहित मोटिवेट करना चाहते थे इसलिए उन्हें इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे सब लोग एक साथ इक_ा हो सकेंगे जिससे उनका उत्साह वर्धन कर पाएंगे। कार्यक्रम मे मणि शंकर त्रिपाठी प्रधानाचार्य एसएसवी इंटर कॉलेज राजेश प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज एवं श्रीमती प्रकृति वर्मा प्रवक्ता हिंदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में आकाश मिश्रा को प्रथम स्थान फरहान एवं नीलिमा को द्वितीय स्थान तथा गार्गी भारती एवं आंचल तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन शाल्वी श्रीवास्तव सोमिल कुमार सुषमा मिश्रा एवं निशांत द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने अपने प्रभावशाली शब्दों से छात्रों एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...