(अयोध्या)जीएसटी बदलाव को लेकर व्यापारियों से मिले विधायक व महानगर अध्यक्ष
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस ) केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी प्रणाली में किए गए बदलाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को सिविल लाइन क्षेत्र व्यापारियों से सम्पर्क किया। इस दौरान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय व्यापारियों से पैदल भ्रमण कर मुलाकात की और सरकार द्वारा किए गए सुधारों की जानकारी दी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जीएसटी व्यवस्था में व्यापारियों और उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। इन बदलावों से कर प्रणाली और अधिक सरल तथा पारदर्शी बनेगी। उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार करना अब पहले की तुलना में आसान होगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी ।महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी व्यवस्था को और सरल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नए बदलावों से न केवल कारोबारियों को राहत मिलेगी बल्कि उपभोक्ताओं को भी उचित दर पर सामान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य हर स्तर पर पारदर्शिता लाना है।इस अवसर पर व्यापारियों ने भी विधायक और महानगर अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लाए गए बदलावों से उन्हें व्यावसायिक गतिविधियों में आसानी होगी।मौके पर व्यापारी नेता चन्द्र प्रकाश गुप्ता, रवि सोनकर, सुरेन्द्र सिंह गांधी, बैज नाथ वैश्य, डा अजय भज्जा, टिविकल सिंह, जसबीर सिंह सेठी, संजय मध्यान, अरविन्द सिंह, प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...