(अयोध्या)जीन के मैथिलेशन प्रक्रिया के बैलेंस से कैंसर से बचाव किया जा सकता है : डॉ. आर. सुरेश

  • 07-Oct-25 12:00 AM

-कैंसर के कारक एवं नियंत्रण में आण्विक जीव विज्ञान पर व्याख्यान का आयोजनअयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस ) डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के निदेशक प्रो. शैलेंद्र कुमार, मुख्य अतिथि वैज्ञानिक राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान, नोएडा डॉ. आर. सुरेश कुमार तथा संयोजक डॉ. अनिल कुमार एवं डॉ. सिंधु सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा और महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आर. सुरेश कुमार ने बताया कि जीन की सक्रियता और नियंत्रण की प्रक्रिया किस प्रकार मानव शरीर में कैंसर रोग की उत्पत्ति एवं नियंत्रण को प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि जीन के मैथिलेशन प्रक्रिया के बैलेंस से कैंसर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कैसे शरीर पर गंभीर लक्षण दिखने से लगभग 10 से 15 साल पहले शुरू होता है जिसे विभिन्न छोटे छोटे लक्षणों से पहचाना जा सकता है और इसे नियंत्रित किया जा सकता है। संतुलित एवं पोषक आहार, संयमित जीवन, तम्बाकू, मदिरापान, एवं धूम्रपान निषेध से कैंसर जैसी कई अन्य गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के गणमान्य प्राध्यापक एवं अधिकारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, विभागाध्यक्ष, जैव रसायन विभाग प्रो. फर्रुख जमाल फार्मेसी तथा एम.एससी. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment