(अयोध्या)टेट अनिवार्यता कानून के खिलाफ शिक्षक लामबंद
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-शिक्षकों ने काली पट्टी बाधंकर किया शिक्षण कार्य, चलाया हस्ताक्षरण अभियानअयोध्या,27 सितंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबंध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ टेट अनिवार्यता के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सुशील कुमार पांडे के नेतृत्व में पूरे देश में टेट अनिवार्यता के काले कानून के खिलाफ शिक्षक लामबंद है, जिले से लेकर प्रदेश, पूरे देश में शिक्षक ऐसे कानून को वापस लेने के लिए विभिन्न तरीकों से आंदोलन का संचालन कर रहे हैं , आंदोलन के इस चरण में आज छठे दिन भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया तथा ब्लॉक में हस्ताक्षर अभियान में चलाया। जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने बताया कि ने बताया कि पूरे जनपद में हजारों शिक्षक 22 सितंबर से ही विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपना कार्य कर रहे हैं और शिक्षकों से हस्ताक्षर पर पत्र प्राप्त किया जा रहा है, जिला मंत्री अशोक वर्मा ने कहां कि यह काला कानून हम शिक्षकों की रोजी रोटी को खत्म करने वाला है इसी के साथ ही जीविका के मौलिक अधिकार का उल्लंघन भी करता है, इसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए, फूल चंद सरोज जिला कोषाध्यक्ष ने इस कानून से शिक्षकों में भय व्याप्त हो गया है जिससे शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कार्य नहीं कर पा रहे हैं सरकार ऐसे कानून को रद्द करे। इसके साथ ही विभिन्न ब्लाकों से शिक्षक आंदोलन की खबरें है, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ मनुजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ मुकेश आनंद, जिला संयुक्त मंत्री अजय वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शशि यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ मानसी द्विवेदी,ब्लॉक संयोजक सोहावल ,उमाशंकर, मोहम्मद शहाबुद्दीन, डॉ सुरेश मौर्य, दुर्गेश यादव, प्रदीप मौर्य, इंद्र भान वर्मा, मानवेंद्र वर्मा, राजकुमार, राम सुरेश, रीता चौहान सहित सैकड़ों शिक्षक साथियों ने काली पट्टी बांध कर अपना विरोधदर्ज किया तथा सरकार से अविलंब टेट अनिवार्यता कानून को वापस लेने की मांग की।
Related Articles
Comments
- No Comments...