(अयोध्या)ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार घायल

  • 04-Apr-25 12:00 AM

अयोध्या 4 अप्रैल (आरएनएस ) थाना कुमारगंज अंतर्गत कुमारगंज- खंडासा मार्ग पर बीज विधायन संयंत्र के पास एक ट्रक की चपेट में आकर राम आशीष पुत्र महात्म्य (65) निवासी ग्राम जिगनाही थाना खंडासा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पाकर 108 पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारगंज से 5 किलोमीटर दूर ब्लॉक मुख्यालय वाले मार्ग पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीज के पास कुमारगंज से कोयला लदी ट्रक से साइकिल से कुमारगंज आ रहे 65 वर्षीय राम आशीष के टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सड़क पर चल रहे कई लोगों ने 108 और 112 पर दिया परंतु आधे घंटे तक सड़क के किनारे घायल लावारिस की सूचना जब थाना अध्यक्ष कुमारगंज को दी गई तब उनकी फटकार के बाद ही 108 एंबुलेंस पहुंची और उसे ले जाकर स्वास्थ्य केंद्र इनायतनगर में भर्ती कराया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment