(अयोध्या)डाक टिकट के पीछे छिपी है एक कहानी : हरे कृष्ण यादव
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत फिलेटली दिवस मनाया गयाअयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस )। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत फिलेटली दिवस के अवसर पर सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने अयोध्या प्रधान डाकघर का शैक्षिक भृमण किया ।साथ ही सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में आज की युवा पीढ़ी ने अपने प्रियजनों को पत्र भी लिखकर लेटर बॉक्स में पोस्ट किया । इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने कहा सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में पत्र लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है एवं केवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र पत्र लेखन का अभ्यास करते है जबकि पूर्व में एक-एक शब्द पर गहनता से विचार करके हृदय के उद्गारों को पत्र पर लिखा करते थे जो पाठक के हृदय को भाव विभोर कर दिया करता था। पत्र लेखन के लिए शब्दो का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है जबकि आज कल बहुत ही संक्षेप में लोग अपनी बात करते व लिखते हैं द्य श्री यादव ने कहा कि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है। श्री यादव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को "किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंग" के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं । साथ ही श्री यादव ने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चों को फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) से भी जुडऩा चाहिए इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल की तैयारी करने वाले छात्रों को फिलेटली से जरूर जुडऩा चाहिए जिससे उन्हें सामान्य ज्ञान की परीक्षा में सार्थक साबित होगा ।इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने भ्रमण करने आये छात्रों को सबसे पहले प्रधान डाकघर के लेटर बाक्स व पोस्टमैन के बारे में जानकारी दिया और कार्यशाला भी आयोजित कराते हुए नौनिहालों से पोस्कार्ड पर अपने माता पिता को पत्र लिखवाकर पोस्ट करवाया। सत्येन्द्र सिंह ने छात्रों को डाकघर के पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, बचत करने की आदतों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में बताया साथ ही डाकघर में उपलब्ध फिलेटली के आकर्षक डाक टिकटों से भी रूबरू करवाया । इसके बाद सभी छात्रों की मुलाकात मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव से कराया । इस अवसर पर श्री यादव ने छात्रों से मुलाकात करते हुए बच्चों को यह भी बताया कि अयोध्या प्रधान डाकघर में माई स्टैम्प की सुविधा उपलब्ध है इस सुविधा में अपने पल को और बेहतरीन एवं यादगार बनाने के लिए माई स्टैम्प बनवाये, जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने फोटो का डाक टिकट जारी करवा सकता है । इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंह, प्रकाश चौधरी, शिक्षिका लक्ष्मी श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, स्वाति सिंह, शिखा शर्मा, उर्मिला पाण्डेय, समरीन, राधा चौरसिया रत्नेश मिश्रा मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...