(अयोध्या)डिप्टी सीएमओ ने सीएचसी मिल्कीपुर का किया निरीक्षण

  • 11-Oct-23 12:00 AM

-मातहतों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देशमिल्कीपुर-अयोध्या 11 अक्टूबर (आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर का डिप्टी सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ को सीएचसी मिल्कीपुर पर देखकर अफरातफरी मच गई तथा अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मी भी इधर-उधर से भागकर आए और उपस्थित हुए। बता दें कि बीते मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे डिप्टी सीएमओ डॉ वी एन यादव ने सीएचसी मिल्कीपुर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। डिप्टी सीएमओ को सीएचसी पर अचानक देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में अफरातफरी मच गई। डिप्टी सीएमओ के आने की सूचना मिलते ही इधर-उधर घूम रहे अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी भागकर डिप्टी सीएमओ के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ ने कार्यालय के समस्त दस्तावेज सहित दवा संबंधी लेखा-जोखा व उपस्थित रजिस्टर का भी गहन निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने अपने एक घंटे के निरीक्षण में मिली खामियों पर सीएचसी मिल्कीपुर अधीक्षक सहित अन्य कर्मियों को फटकार लगाते हुए खामियों को तत्काल दुरुस्त करने हेतु कड़ा निर्देश दिया। हालांकि डिप्टी सीएमओ डॉ वी एन यादव ने सीएचसी मिल्कीपुर पर मिली खामियों को मीडिया कर्मियों के पूछे जाने पर बताया कि यह विभागीय मामला है। मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त कराए जाने का सीएचसी प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार को निर्देश दिया गया है। श्री यादव ने यह भी बताया कि मेरे द्वारा सभी सीएससी का महीने में एक बार निरीक्षण करके सरकारी योजनाओं को समय-समय पर लोगों तक पहुंचाए जाने तथा लाभ दिलाए जाने का निर्देश दिया जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment