(अयोध्या)डीएम-एसएसपी ने विजर्सन घाटों का किया निरीक्षण
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-मूर्ति विसर्जन हेतु घाट में निर्धारित जलस्तर के अनुसार व्यवस्था कराये जाने का दिया निर्देशअयोध्या 29 सितंबर (आरएनएस )। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के साथ सोमवार को विसर्जन स्थल मां कामाख्या घाट व रीछ घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने मूर्ति विसर्जन हेतु घाट में निर्धारित जलस्तर के अनुसार व्यवस्था कराये जाने तथा प्लेटफार्म व बेरिकेटिंग आदि का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विसर्जन स्थल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था, गोताखोर, चूने एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विसर्जन हेतु सीमेंट बैग में मिट्टी भरकर रखवाने की व्यवस्था तथा सुरक्षा हेतु बल्लियों को नदी के किनारे पाइलिंग कराया जाय तथा पर्याप्त गहराई के लिए पुकलैंड के द्वारा गहराई बढ़ाई जाए, जिससे मूर्तियों का विसर्जन समुचित तरीके से हो सकें। इस मौके पर उपजिलाधिकारी रुदौली विकास सर दुबे, सीओ रुदौली सहित संबंधित अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...