(अयोध्या)डेढ़ वर्ष पूर्व अगवा की गयी नाबालिग किशोरी बरामद

  • 27-Oct-23 12:00 AM

मिल्कीपुर-अयोध्या 27 अक्टूबर (आरएनएस)। खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव से डेढ़ वर्ष पूर्व अगवा की गई बहुचर्चित दलित नाबालिग बालिका को मुखबिर की सूचना व सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने बरामद कर लिया है। नाबालिग बालिका की बरामदगी के लिए भारतीय किसान यूनियन ÓभानुÓ ने 38 दिनों तक धरना दिया जिसके बाद भी बालिका का सुराग न लगने पर नाबालिक की मां ने तिकोनिया पार्क अयोध्या में आमरण अनशन शुरू कर दिया। काफी मान मनौव्वल के बाद प्रशासन ने आमरण अनशन खत्म कराया था। नाबालिक की मां व किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने डीएम एसएसपी से लेकर सीएम तक के यहां बालिका के बरामदगी की गुहार की। वर्तमान थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दिलचस्पी दिखाते हुए एक टीम लेकर एक पखवाड़े भर दिल्ली सूरत व मुंबई में सुराग लगाते रहे। गुरुवार को अमानीगंज बाजार से मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।हालांकि नाबालिक बालिका बरामदगी से पहले ही एक बच्चे की मां बन बैठी है। 18 अप्रैल 2022 को नाबालिक बालिका को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अगवा कर लिया गया था जिसकी सूचना पिता ने 27 अप्रैल को खंडासा पुलिस को दी थी। खंडासा पुलिस मुकदमे में दुष्कर्म, पाक्सो तथा एससी एसटी एक्ट की धारा बढ़ाकर आरोपी की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि बरामद अपहृता का न्यायालय में बयान कराया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment