(अयोध्या)डॉ. डी.आर भुवन ने नेशनल में मारी बाजी, अब तक जीते 45 मेडल
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में एयर राइफल में हांसिल की जीतअयोध्या 25 अक्टूबर (आरएनएस)। 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में एयर राइफल में अयोध्या से शूटिंग खिलाड़ी डॉ भुवन ने जीत की हासिल, डॉ डी आर भुवन ने मैच नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया की तरफ से दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में खेला और जीत हासिल की, डॉ डी आर भुवन के नेशनल में जीत हासिल कर मेडल पाने पर पूरे अयोध्या में खुशी की लहर है, डॉ डीआर भुवन के अयोध्या पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत जगह-जगह किया गया, वही सहादतगंज चौराहे पर मंडल कोच सनी वर्मा ने डॉक्टर डीआर भुवन को हाथ मिलाकर बधाई दी, और कहां की मुझे बहुत खुशी है कि आपने जीत हासिल कर अयोध्या का नाम रोशन किया है, नेशनल में जीत हासिल कर अयोध्या आए हैं, बहुत ही गौरव की बात है कि अयोध्या से प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मेरे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और जीत रहे हैं, इस खुशी के मौके पर डॉक्टर अवधेश वर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि डॉक्टर डीआर भुवन ने जीत हासिल की है हम उन्हें बधाई देते हैं, इस मौके पर डॉ डीआर भुवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी जीत का श्रेय अपने मंडल कोच सनी वर्मा को देता हूं। मैं अब तक 45 मेडल प्राप्त हो चुके हैं, डॉ डी आर भुवन के मोबाइल पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...