(रायपुर) प्रदेश भर से आये हॉकी खिलाडिय़ों का श्रम मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
- 19-Apr-25 06:55 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
-अवध विवि में डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गएअयोध्या 12 अक्टूबर (आरएनएस)। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्य तिथि पर परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्णकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कुलपति प्रो. गोयल ने कहा कि डॉ. लोहिया एक प्रखर व्यक्तिव, ओजस्वी नेता, समाजवादी चिंतक एवं गांधीवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक रहे। वे एक विराट राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री भी रहे है। उनकी स्पष्ट सोच ही भारतीय प्राचीन दर्शन के सत्यम शिवम सुंदरम और आधुनिक विश्व के समाजवाद की स्वाधीनता और अहिंसा को दुनिया के समक्ष रखा जिससे ही दोनों ही दर्शन एक दूसरे का स्थान ले सकें। कुलपति ने कहा कि डॉ0 लोहिया के समाजवादी उद्देश्यों को भारतीय संदर्भ में व्याख्या की गई है। उनका कहना था कि राजनीति के बिना धर्म और धर्म के बिना राजनीति संभव नहीं है। वे शांतिवादी और अहिंसा प्रेमी होते हुए भी प्रबल क्रांतिकारी के रूप में जाने गए। कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि डॉ0 लोहिया के समाजवाद के विचार आज भी प्रासंगिक है। एक स्वतत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ देश युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे है। इससे पहले डॉ0 लोहिया की पुण्य तिथि पर कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 मृदुला मिश्रा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डॉ0 प्रिया कुमारी, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 त्रिलोकी यादव, अभियन्ता आरके सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने डॉ0 लोहिया जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वही दूसरी ओर अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा की अध्यक्षता में डॉ0 राममनोहर लोहिया का सामाजिक आर्थिक दर्शन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विभाग के प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डॉ0 प्रिया कुमारी सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने लोहिया के जीवन दर्शन पर परिचर्चा की।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies