(अयोध्या)ड्योढ़ी बाजार में दो समुदाय आमने-सामने, बाजार बंद
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-प्रशासन ने किया नियंत्रण, तीन भेजे गये जेलसोहावल-अयोध्या 27 अक्टूबर (आरएनएस)।ड्योढ़ी बाजार में बुधवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान एक गैर समुदाय के युवक द्वारा हिंदू महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी और बनाए गए वीडियो के बाद भड़की समाज विरोधी आग की तपिश अभी कम भी नहीं हुई थी कि बाजार से ही एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू समाज की एक किशोरी को भगा ले जाने के मामले ने ड्योढ़ी बाजार में दो समुदायों को आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पूरी बाजार बंद कर हिंदू समाज के लोग शुक्रवार की सुबह थाने में जमा हो गए। आरोप है कि बुधवार को विसर्जन के दौरान समाज विरोधी कार्य करने वाले गैर समुदाय के आरोपियों को पुलिस तलाश ही रही थी कि वृहस्पतिवार की शाम बाजार में हुए एक भंडारे से प्रसाद लेकर लौट रही एक व्यापारी के घर की हिंदू किशोरी को बाजार निवासी एक मुस्लिम युवक ने बहला फुसला कर गायब कर दिया। आग बबूला होकर दूसरे समाज के लोग चिन्हित लोगों का घर घेरने लगे। दोनो समाज का माहौल खराब हुआ और आमने सामने आ गए। तब पुलिस की आंख खुली और हरकत में आई। विसर्जन के दिन से उप- जिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव और सी ओ सदर संदीप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर कैंप किया और शुरू हुआ सर्च अभियान तो आधा दर्जन आसमाजिक तत्व पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर मिलने के बाद आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हे जेल भेजने की तैयारी में है। रौनाही प्रभारी निरीक्षक ओ पी राय ने बताया कि बाजार में हालात सामान्य है। पुलिस बल मौके पर तैनात है। आरोपियों की छानबीन अभी चल रही है। नामजद लोगो में तीन को जेल भेजा जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...