(अयोध्या)ढेमवा घाट विसर्जन को तैयार, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

  • 01-Oct-25 12:00 AM

सोहावल-अयोध्या। (आरएनएस ) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होने वाले मां दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन के लिए सरयू तट ढेमवा बनकर तैयार हो गया। यहाँ लगभग सवा सौ मूर्तियों का विसर्जन कराया जाना है। इस्माइल नगर सिहोंरा घाट पर 50 और कलाफरपुर में दर्जन भर मूर्तियों का विसर्जन होना है। बालू की बोरी से तैयार किए गए अस्थाई प्लेटफार्म का निर्माण और विद्युत सीसीटीवी, यातायात के प्रबंध को अधिकारियों ने बुधवार को मौके पर परखा और दिखाई पड़ी कमियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। एडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी सविता देवी, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी इच्छा राम सहित सिंचाई एवं बाढ़ खंड सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment