(अयोध्या)तार न खम्भा और न जल रहा बल्ब किसान को मिली एक लाख सैंतालीस हजार की आरसी
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल- अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस)।।ग्राम पिरखौली निवासी धमसा दीन के घर में 30 साल से एक बल्ब तक नहीं जला और विभाग ने 147357 रुपए की आरसी थमा दी। इसे लेकर अब गरीब किसान का पूरा परिवार सकते में आ गया है। राहत पाने के लिए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार की है।दिए गए शिकायती पत्र में आरोप है कि गरीब किसान का कनेक्शन 1991 में कुटीर ज्योति योजना अंतर्गत निशुल्क किया गया था। 3 वर्ष लाइन चली और घर रोशन हुआ। यह कनेक्शन शिकायत कर्ता के पिता के नाम था। जो अब नहीं रहे। इसके बाद 1994 में एक विद्युत पोल टूट गया तो घर की लाइन बाधित हो गयी।अनेक शिकायती पत्र देने के बावजूद न तो विद्युत विभाग ने विद्युत पोल लगाए न ही कोई लाइन खींची और न ही किसान की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई इसके बाद गरीब किसान चुप मार कर बैठ गया अब 30 साल बाद विभाग की तरफ से 147353 रुपए की आर सी बनाकर भुगतान के लिए राजस्व विभाग को भेजा गया है जिसे लेकर किसान का पूरा परिवार परेशान है. न्याय और मुक्ति के लिए जिलाधिकारी से लेकर अधिकारियों के कार्यालय का दरवाजा खटखटा रहा है। पूंछे जाने पर एसडीओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पी डी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। किसान को राहत और कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...