(अयोध्या)तीन व्यापारी सहित दर्जन भर गोवंशीय पशु पुलिस ने पकड़ा

  • 12-Oct-23 12:00 AM

सोहावल-अयोध्या 12 अक्टूबर (आरएनएस)। रौनाही थाना क्षेत्र के लखौरी ओवर ब्रिज के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक में भरे दर्जन भर गोवंशीय पशु पुलिस ने पकड़ा है। मामले में आरोपी बताये गये तीन व्यापारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच कर रही है।बुधवार की देर शाम पशु तस्करों के खिलाफ हुई पुलिस की धरपकड़ में अधिकांश दुधारू पशु हैं।जिन्हें लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक संख्या पी बी 02 इ जी 5175 में भरकर अयोध्या के रास्ते कही और ले जाया जा रहा था ।पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।प्रदेश में लम्पी बीमारी के चलते पशु बाजारों की बंदी व पशुओं के आवागमन पर लगी रोक के बावजूद इस तरह पशुओं को लाने ले जाने को पुलिस गम्भीर मामला मान रही है। और इसे पशु तस्करी के रूप में देखा जा रहा है। रौनाही प्रभारी निरीक्षक ओ पी राय ने बताया कि पकड़े गये पशुओं को एक पशु बाजार में संरक्षित कर मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment