(अयोध्या)तेज हवा व बारिस ने मचाई तबाही
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
गोसाईंगंज-अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस )। जनपद के मया ब्लाक में तेज हवा व बारिस ने जमकर तबाही मचाई है।सोमवार को रात्रि के लगभग तीन बजे अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी।जिससे देवापुर,ईशापुर,लालगंज जैसे गांवों के किसानों के फसलों को काफी क्षति पहुंची है।किसानों का कहना है कि काफी समय से बारिश ना होने के कारण गन्ने के खेत सुख गए थे।अचानक तेज हवा व पानी से गन्ने की फसल गिर गयी,जिससे पैदावार प्रभावित होने की आशंका है।देवापुर कोटवा के किसान कृपाशंकर सिंह ने बताया कि इस तरह की तेज हवा व बारिश से गन्ने की फसल को काफी नुकसान होता है।फसल गिरने से उत्पादन कम हो जाता है और चूहे व सियार भी गिरी हुई फसल को अधिक क्षति पहुंचाते है।प्रभावित किसानों में कृपाशंकर सिंह,सन्तोष सिंह,अमरेंद्र बहादुर,रामचन्द्र वर्मा व बसन्त वर्मा सहित सैकड़ो किसान शामिल है।किसानों का कहना है कि एक तरफ जंहा गन्ने को नुकसान पहुंचा है तो वंही अन्य फसलो को बारिश से लाभ भी पहुंचा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...