(अयोध्या)तेलंगना की माधवी लता ने रामलला का किया दर्शन
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर हो करने की किया मांगअयोध्या 20 अक्टूबर (आरएनएस)। तेलंगाना हैदराबाद की प्रसिद्ध सनातनी नायिका व भाजपा नेत्री माधवी लता ने रामनगरी अयोध्या पहुंच कर रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन किए। दर्शन के दौरान वह अत्यंत भावुक नजर आयीं। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिस प्रकार रामचन्द्र जी ने कई सारे राक्षसों का वध किया और सनातन धर्म और भारत का संरक्षण किया, उसी तरह प्रभु राम से मैने भी मांगा है कि हमें भी वहीं शक्ति प्रदान कीजिए जिससे हम भी सनातन के लिए भारत के लिए कुछ कर सके। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि हमने राम लला का दर्शन किया। आपको बताते चलें कि माधवी लता ने ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थी, लेकिन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लडऩे से पूरे देश में इनकी खूब चर्चा हुई थी। इस दौरान माधवी लता ने औवेसी के सनातन विरोधी बयान पर भी निशान साधा और कहां "जो खुद के कॉम की स्त्री शक्ति की मर्यादा नहीं कर सकते वह सनातन को क्या समझेंगा ज़ब मोदी सरकार गैर हिंदू धर्म की महिलाओं को देवी मानते हुए उन्हें न्याय दिलाते है, तब भी उन्हें बहुत पीड़ा होती है, राहुल गांधी जैसे लोग भी ऐसे कानून के खिलाफ दिखाई देते है। माधवी लता ने बहराइच हिंसा पर इशारा करते हुए कहा कि देश के कुछ लोग ऐसे है, जो मुसलमान नहीं है केवल धर्म की आड़ में देश को बांटना और नफरत फैलाना चाहते है। बहराइच मे राम गोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या कर दिया जाता है। ऐसे लोगों के लिए ही योगी कलियुग के परशुराम है। माधुरी लता ने हैदराबाद के नाम परिवर्तन को लेकर कहा कि अगर किसी जगह का नाम भाग्यनगर हो जाए और वहां का भाग्यउदय हो जाए, भुखमरी मायूसी खत्म हो जाए तो वहां का नाम बदल देना चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...