(अयोध्या)त्रिदिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

  • 04-Apr-25 12:00 AM

अयोध्या 4 अप्रैल (आरएनएस )। का.सु. साकेत महाविद्यालय में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी जी ने मुख्य अतिथि एस. पी. सिटी मधुवन कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सी. ओ. सिटी आशुतोष तिवारी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा अवैतनिक मंत्री आनन्द सिंघल और सदस्य अनिल अग्रवाल का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया। अवैतनिक मंत्री आनन्द सिंघल जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राध्यापकों और खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि आशुतोष तिवारी ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। मुख्य अतिथि मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि हमारे जीवन में जितना महत्व पढ़ाई का है उससे कहीं ज्यादा खेल का है। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र जीवन बहुत कीमती होता है। जि़न्दगी में अगर आगे बढऩा है तो दौड़ते रहो, दौड़ते रहो, दौड़ते रहो।वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताघ्ं आयोजित की गईं। जिनमें विजयी छात्र/छात्रा इस प्रकार हैं- 10000 मीटर दौड़ (छात्र) में प्रथम- सनन्दन, द्वितीय- सचिन, तृतीय- रामबाबू ; साइकिल दौड़ (छात्रा) में प्रथम- प्रियंका, द्वितीय- शिवानी, तृतीय- अन्नू ; साइकिल दौड़ (छात्र) में प्रथम- शनि गिर, द्वितीय- त्रिभुवन प्रजापति, तृतीय- अभिमन्यु वर्मा ; 400 मीटर दौड़ (छात्र) में प्रथम- शनि गिरी, द्वितीय- विपिन कुमार, तृतीय- अमन कुमार ; साइकिल रेस (तृतीय श्रेणी कर्मचारी) में प्रथम- मालिक राम यादव, द्वितीय- अनूप शुक्ल, तृतीय- रजनीश श्रीवास्तव ; कुर्सी दौड़ (तृतीय श्रेणी कर्मचारी) में प्रथम- रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, द्वितीय- मालिक राम यादव, तृतीय- पंकज पाठक । रस्साकसी (तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) का भी खेल हुआ। म्यूजिकल चेयर(प्राध्यापिका) में प्रथम -डॉ. छाया सिंह, द्वितीय- डॉ. निधि मिश्रा, तृतीय- डॉ. अनामिका माथुर ; म्यूजिकल चेयर (प्राध्यापिक) में प्रथम- डॉ रवि कुमार चौरसिया, द्वितीय - प्रो.अशोक कुमार मिश्र, तृतीय-प्रो. शिवकुमार तिवारी रहे।अन्त में मुख्य अतिथि ने विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया। तत्पश्चात् प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने स्मृति चिह्न देकर अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद् के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रणय कुमार त्रिपाठी, सचिव डॉक्टर पूनम जोशी, उप सचिव प्रोफेसर आशीष प्रताप सिंह, मुख्य नियन्ता द्वय डा.अशोक कुमार मिश्र व डॉक्टर बी के सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी द्वय डॉ. संतोष कुमार व डॉ. रवि कुमार चौरसिया, प्रोफेसर योगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रोफेसर शिवकुमार तिवारी, डॉ जनमेजय तिवारी, डॉ रामलाल विश्वकर्मा,डॉ रमेन्द्र द्विवेदी, डॉक्टर आशीष विक्रम डॉक्टर हरनाम सिंह लोधी, डॉ निधि मिश्रा, डॉ ऋचा पाठक, डॉ अनामिका माथुर, डॉ शिप्रा सिंह, डॉ धीरज मिश्र, डॉ संदीप वर्मा, डॉक्टर विपिन कुमार सिंह, डॉक्टर उमाकांत यादव, डॉ प्रशांत पाण्डेय, डॉ .अविनाश तिवारी, डॉ. संतोष सरोज, डॉ. लवलेश मिश्र, दिनेश कुमार , बृजेश कुमार,आदि की उपस्थिति रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment