(अयोध्या)दिवंगत बालक के परिजनों को तहसील प्रशासन ने सौंपा राहत चेक
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-बरसात के दौरान अचानक गिरी मिट्टी की दीवार के मलबे में दबाकर हुई थी 14 वर्षीय बालक की मौतमिल्कीपुर-अयोध्या 1 अक्टूबर (आरएनएस)। इनायत नगर थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर में भीषण बरसात के चलते भरभरा कर गिरे मिट्टी के मकान की दीवार के मलबे में दबाकर 14 वर्षीय बालक की हुई मौत के मामले में तहसील प्रशासन की ओर से 4 लाख रुपए का चेक पीडि़त परिजनों को सौंप दिया गया है। बताते चले कि हिसामुद्दीन पुर गांव अंतर्गत पूरे निधान तिवारी में बरसात के दौरान मिट्टी की दीवाल गिर गई थी जिसके मलबे में दबकर 14 वर्षीय बालक सचिन कुमार पुत्र रामसरन कोरी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय व राजस्व कर्मियों की टीम के साथ पीडि़त परिवार के घर पहुंचे और उन्होंने तहसील के दैवीय आपदा पटल से छात्र के पिता रामशरण को चार लाख रुपए का राहत चेक प्रदान किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...