(अयोध्या)दीपोत्सव के लिए स्वयंसेवकों व शिक्षकों का प्रशिक्षण संकायवार प्रारंभ
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस ) दीपोत्सव 2025 की तैयारी के अंतर्गत एमबीए विभाग में प्रशिक्षण का कार्यक्रम 26.9.2025 को संपन्न हुआ, जिसमें वाणिज्य एवम प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष, प्रो. शैलेंद्र वर्मा के स्वागत उद्बोधन पश्चात पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन एवं वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दीपकों के संयोजन एवं उसको जलाने से संबंधित सावधानी को बताया गया। दीपों को घाटों पर नियत ब्लाकों (4.5 गुणे 4.5 वर्ग फीट) में 16ग्16 संख्या में सज्जित करना है। परंतु विशेष परिस्थिति में दीपों की संख्या बढ़ाने एवं स्पेस प्रबंधन की दृष्टि इसे कुछ स्थानों पर 14 गुणे 14 अथवा 12 गुणे 12 किया जा सकता है। प्रत्येक दीपकों में तेल दिए कि क्षमता कम भरने एवं तेल की बर्बादी कम से कम हो इसका विशेष ध्यान रखने हेतु सबको जागरूक किया गया। दीपोत्सव के दिन स्वयंसेवकों को ढीले कपड़े नहीं पहनने और सूती पहनने को सजग किया गया। दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. एसएस मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हमें नवम दीपोत्सव मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है, जो 19 अक्टूबर को मनाया जायेगा और दियों को लगाने का कार्य 16 अक्टूबर से ही प्रारम्भ हो जाएगा, घाटों पर दीपक पहुंचने का कार्य 15 अक्टूबर से ही प्रारंभ हो जाएगा । प्रभु श्रीराम के वनवास उपरांत अयोध्या आगमन के पावन अवसर पर अयोध्यावासियों ने सम्पूर्ण अयोध्या को दीपकों से सजा के प्रभु का स्वागत किया था, उसी पावन अवसर को पुन: जीवंत बनाने हेतु राज्य सरकार ने यह दिव्य दीपोत्सव का उत्सव प्रारम्भ किया है। यह कार्य किसी का व्यक्तिगत न होकर रामकाज है। श्रीरामचरितमानस से चौपाई का अंश लेकर रामकाज किनी बिन मोहि कहां विश्राम का दृष्टांत शिक्षकों विद्यार्थियों के मध्य रखा। अत: आप सभी अपना अधिकतम पुरुषार्थ कर यह कार्यक्रम संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे इस बार पुन: 26 लाख से ज्यादा दीपकों को जला कर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया जा सके।दीपोत्सव प्रशिक्षण समिति के सदस्य अनुराग सोनी आलोक तिवारी एवं गायत्री वर्मा द्वारा प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, जिसमें विभाग के डॉ. निमिष मिश्रा, पावनी रस्तोगी, श्याम श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी आदि समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। अंत में संस्थान के शिक्षक डॉ. अंशुमान पाठक ने धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...