(अयोध्या)दीपोत्सव दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करें सुनिश्चित : जयवीर सिंह

  • 08-Oct-25 12:00 AM

-दीपोत्सव की तैयारियों के संबंध में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने की बैठकअयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस )। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को दीपोत्सव 2025 के सफल आयोजन एवं तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। बैठक में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, विधायक बीकापुर अमित कुमार सिंह, विधायक मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान, प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ अमृत अभिजात, विशेष सचिव पर्यटन इशा प्रिया, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडे, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर निदेशक सूचना अरविंद कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस दीपोत्सव में प्रज्ज्वलित दीपो की संख्या, ड्रोन शो में ड्रोन की संख्या व पूज्य संतों द्वारा सामूहिक सरयू आरती का गिनीज बुक का नया रिकॉर्ड बनाया जाएंगा और विगत दीपोत्सव को देखते हुए इस दीपोत्सव को और भव्य व दिव्य रूप में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जाएंगा। मंत्री ने दीपोत्सव 2025 की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि दीपोत्सव के लिए जो भी वेंडर, लाइट, ड्रोन आदि की अनुमति समय पर संबंधित को प्रदान कर दी जाएं। इसके साथ ही दीपोत्सव के सजीव प्रसारण के लिए जनपद के विभिन्न स्थान पर एलईडी वैन, एलइडी डिस्पले बोर्ड व फिक्स्ड एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण तथा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। दीपोत्सव मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि इस वर्ष शोभा यात्रा के दौरान रामायण की थीम पर आधारित 07 झांकियां पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा तथा 14 झांकियां सरकार की उपलब्धियां पर आधारित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव से एक दिन पूर्व शोभायात्रा/झांकियां का अभ्यास मुख्य दिवस के आयोजन की तरह किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही दीपोत्सव में प्रतिभाग करने वाले वॉलिंटियर्स निर्धारित ड्रेस कोड में ही अपने स्थल पर समय पर उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक के दौरान ट्रैफिक प्लान, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, मुख्य अतिथियों के आदर सत्कार व रहने की व्यवस्था, सरयू आरती स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, आमंत्रण पत्र/कार्ड, ग्रीन आतिशबाजी, अग्निशमन/सुरक्षा यंत्रों की व्यवस्था, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व आकस्मिक चिकित्सा सुविधा आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment