(अयोध्या)दुर्गा पूजा एवं रामलीला की तैयारी तेज

  • 12-Oct-23 12:00 AM

-दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति की हुई बैठकअयोध्या 12 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के संरक्षकगण एवं गणमान्य नागरिकों की एक बैठक स्थानीय लल्ली देवी गेस्ट हाउस टकसाल में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं रामलीला की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी, जोनल, सेक्टर प्रमुख लगातार भ्रमणशील रहकर आयोजन समितियां के संपर्क में है। श्री जायसवाल बताया कि दुर्गा पूजा एवं रामलीला से संबंधित समस्याओं का निराकरण जिला प्रशासन,नगर निगम,विद्युत विभाग,पुलिस विभाग,वन विभाग,सिंचाई विभाग सहित सभी विभागो से समन्वय बनाकर कराया जा रहा है। केंद्रीय समिति के संरक्षकगणों में सहकारी बैंक के सभापति श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने का सुझाव दिया। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के के मिश्रा ने महोत्सव को सुंदर ढंग से मनाने की अपील की। समाजसेवी भागीरथी पचेरीवाला ने भंडारा स्थलों पर जल प्याऊ की व्यवस्था कराए जाने का सुझाव दिया। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल ने क्षतिग्रस्त सड़को के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने शोभा यात्रा को गतिमान बनाए रखने पर जोर दिया। व्यापारी नेता उत्तम बंसल ने प्रभु श्री राम की शोभायात्रा में भागीदारी बढ़ाए जाने का अपील करते हुए मंदिर निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए विशेष आयोजन करने का सुझाव दिया। भवदीय ग्रुप के प्रबंधक अवधेश वर्मा ने सुझाव दिया कि शहर में त्योहार के दौरान जाम ना लगे इसकी भी व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। पार्षद अनिल सिंह ने सीसीटीवी से निगरानी कराई जाने की आवश्यकता बताई। व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल चौक में शोभायात्रा के भव्य स्वागत की बात कही। प्रेम मोदनवाल ने गलियों को भी ठीक कराए जाने पर तथा जो बिजली के खंबे चौड़ीकरण में हट गए हैं वहां अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था कराए जाने पर जोर दिया। अनूप मल्होत्रा ने भंडारा स्थलों पर डस्टबिन लगाकर स्वच्छ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। उग्रसेन मिश्र ने शराब पीने वाले पर सख्त कार्यवाही की बात कही। सिद्धार्थ महान ने स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त त्योहार मनाने की अपील की। बैठक को केंद्रीय समिति के जे एन चतुर्वेदी तथा अजय विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में चौक रामलीला कमेटी के घनश्याम अग्रवाल ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।बैठक में प्रमुख रूप से गगन जयसवाल,शिवजी गौड़, सुप्रीत कपूर,अतुल सिंह, आलोक शंकर, अखिलेश पाठक, अमित कनौजिया, बजरंगी साहू, राजू जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता, जनार्दन पांडेय, देवेंद्र अग्रहरि, अंकुश गुप्ता, मुरली बत्रा, रंजीत शर्मा, राजेश श्रीवास्तव,अखिलेश वैश्य, मुकेश श्रीवास्तव,आशीष महेंद्रा, बंटी मखेजा आदि उपस्थित रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment