(अयोध्या)दुर्गा पूजा महोत्सव का आज हो जाएगा समापन
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-कल सुबह जीआईसी से निकलेगी विसर्जन शोभायात्राअयोध्या 30 सितंबर (आरएनएस ) बुधवार की रात्रि दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन के क्रम में रात्रि 11:00 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज में मूर्तियां एकत्र होने प्रारंभ हो जाएगी। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि 02 अक्तूबर की सुबह जीआईसी से विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी जो फतेहगंज चौराहा, चौक, रिकाबगंज, सहादतगंज, हनुमानगढ़ी होते हुए निर्मलीकुंड जाएगी। ज्ञात हो कि 02 अक्टूबर को सुबह 11:00 राजकीय इंटर कॉलेज से बजे मां भगवती की भव्य शोभायात्रा पूर्व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, डा अमित सिंह चौहान, अभय सिंह, माननीय चंद्रभानु पासवान,पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,प्रतिनिधि अध्यक्ष जिलापंचायत रोहित सिंह एवं शहर के प्रमुख समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों के अगुवाई में निकलेगी । विसर्जन व्यवस्था के लिए केंद्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति की तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच गई है। केंद्रीय समिति के कार्यालय शुभम हाट पर संपन्न हुई बैठक में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी की ड्यूटी 01 अक्टूबर की रात्रि में जीआईसी की नंबरिंग व्यवस्था और उसके बाद 02 अक्टूबर को शोभा यात्रा, घाट पर विसर्जन व्यवस्था तथा विसर्जन घाट पर भंडारे में सुनिश्चित कर दी गई है। जहां 01 अक्टूबर की रात्रि 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक मनोज जायसवाल के नेतृत्व में गगन जायसवाल, सुप्रीत कपूर, अतुल सिंह, शिवजी गौड़, रोहित अग्रवाल,राजेश गौड़, रविकांत आर्य, दीपक गौतम, आलोक शंकर,चंदन गुप्ता, बजरंगी साहू, जनार्दन पांडेय, रोहिताश चंद्र राजू, अमित कन्नौजिया,अखिलेश पाठक,पवन निषाद,मनोज तिवारी,नागेंद्र पांडे, रामजी तिवारी, सुनील मौर्या, बंटी माखेजा, केशव बिगुलर, अमित तिवारी, अंकुश गुप्ता, अजय विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, नीरज पाठक, अश्वनी प्रताप सिंह, विवेक साहू,विशाल गुप्ता, अंशु सिंह, रंजीत शर्मा, विशाल गुप्ता, सुनील गौड़, गौरव जायसवाल के साथ केंद्रीय शक्ति वाहिनी की पूरी टीम पंकज सनाढ्य,अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, सुनील चंदानी, अशोक कुमार, संतोष तिवारी, अश्वनी कुमार, हिमांशु पांडे और उनके साथ जितेश कुमार, ओम मोटवानी, विकास आहूजा, गोल्डन खत्री, अनमोल विश्वकर्मा, मोहित गुप्ता, प्रभाकर पांडे, अभिनव तिवारी, मयंक प्रताप सिंह आदि तमाम कार्यकर्ता रात्रि में जीआईसी में नंबरिंग व्यवस्था तथा बैरियर पर सहयोग प्रदान करेंगे। वही 02 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से जीआईसी इंटर कॉलेज में प्रभारी संजय श्रीवास्तव और सह प्रभारी तारकेश्वर शर्मा एवं मुरलीधर बत्रा के साथ साकेत किशोर,मुकेश श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, आकाश सिंह, मुन्ना यादव, सुनील शुक्ला,कालीचरण गौड़ आदि लोग जीआईसी से प्रतिमा निकालने की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। केंद्रीय महिला शक्ति वाहिनी की अशोका द्विवेदी,शकुंतला गौतम, रीना द्विवेदी, काजल पाठक,अर्चना तिवारी,सुनीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाएं शोभा यात्रा के आगे आगे चलकर संपूर्ण व्यवस्था में अपना सहयोग देंगे।जिन लोगों की रात्रि में ड्यूटी लगाई गई है उसमें से अधिकांश लोग शोभा यात्रा के साथ आगे चलेंगे तथा विसर्जन घाट पर एवं भंडारा की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करेंगे। विसर्जन स्थल पर गगन जायसवाल के नेतृत्व में केंद्रीय समिति तथा केंद्रीय शक्ति वाहिनी के पदाधिकारी जहां विसर्जन व्यवस्था देखेंगे वही रोहित अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के विशाल भंडारे में तमाम कार्यकर्ता भक्तों को प्रसाद वितरण करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक 10 मूर्ति पर केंद्रीय समिति की एक टीम अलग से लगाई गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...