(अयोध्या)नगर में धूम मचा रहा दुर्गा पूजा महोत्सव
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-प्रतिमा विसर्जन की तैयारी में जुटी केन्द्रीय समितिअयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। एक तरफ जहां दुर्गा पूजा महोत्सव अपने पूरी भव्यता और आकर्षण के साथ शहर में धूम मचा रहा है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय समिति विसर्जन की तैयारी के प्रत्येक बिंदुओं पर अपनी निगरानी रखे हुए है। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में जहां से भव्य और विशाल सामूहिक शोभायात्रा निकलती है उसके निरीक्षण के लिए अपर जिला अधिकारी नगर योगानंद पांडे और केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने संयुक्त रूप से मैदान का निरीक्षण किया। अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मैदान में घास की कटाई और समतलीकरण होना बहुत ही आवश्यक है इसके अलावा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था,साउंड सिस्टम,कैंप टेंट आदि का भी प्रबंध परंपरागत रूप से किया जाए। राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर जो भी बैरियर परंपरागत रूप से लगते रहे हैं उन्हें भी लगवाया जाए और राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचने वाले प्रत्येक मार्ग जो क्षतिग्रस्त है उनको भी सही कराया जाए। इसके पश्चात नाका रामनगर तिराहे से मौदहा तक निर्माणाधीन 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का भी निरीक्षण किया गया जहां पर सड़क अत्यंत ही दुर्दशा की स्थिति में है तथा वहां जल भराव की भी समस्या है। ज्ञात हो कि इसी मार्ग से तमाम प्रतिमाएं पंडालो तक जानी है और श्रद्धालुओं का आवागमन भी इसी मार्ग से होना है। समस्याओं को देखने के बाद एटीएम सिटी महोदय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करके समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण करने वालों में प्रमुख रूप से गगन जायसवाल,सुप्रीत कपूर,अखिलेश पाठक, अतुल सिंह, मोहित गुप्ता सहित नगर निगम और अन्य विभागों के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...